Home » ABOUT US
परिचयः-
आपके भिण्ड शहर मे सहकारिता के माध्यम से मध्य क्षेत्रीय साख सहकारी संस्था मर्यादित दिनाक 24/01/2013 से प्रारम्भ होकर सामाजिक आर्थिक कार्य कर रही है। संस्था आपके सहयोग से प्रगति की और अग्रषित हो रही है। संस्था म.प्र. शासन से मान्यता प्राप्त होकर शासन के नियमानुसार कार्य कर सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने मे सहयोग कर रही है। संस्था छोटी बचत कराकर सदस्यो को स्वंय का रोजगार स्थापित करने मे सहयोग करती है।
बचत की क्यो आवश्यकता है।
1. संस्था के सदस्यो को बचत के माध्यम से किसी वस्तु को खरीदना हो तो वह नियमित आय से नही खरीद सकता है छोटी -छोटी बचत करकें ही खरीदी जा सकती है।
2. सदस्य द्वारा भविष्य मे मकान खरीदना ए बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने मे बच्चो के विवाह आदि खर्च को पूरा करने के लिये
3. आकस्मिक खर्च जैसे बीमारी ,दुर्घटना ,आपदा के समय में खर्च के लिये
4. वृद्धावस्था या जब हम कमाने मे असमर्थ हो जाते है उन खर्चे को पूरा करने के लिए
संस्था मे ही क्यो बचत की जाये
संस्था से आश्रित परिवार अपने घर मे पैसा रखे हुये , पैसो की चोरी हो जाना या व्यर्थ कार्य में खर्च हो जाने से अच्छा है कि बचाये गये पैसे संस्था मे जमा कर ब्याज का लाभ प्राप्त करे एवं आवश्यकता पडने पर जमाधन पर ऋण भी प्राप्त किया जा सकता है।
1. सदस्य द्वारा घर मे पैसा रखने से चैरी होना ,आगजनी होना आदि से बचाने के लिये संस्था मे जमा करके सुरक्षित है।
2. संस्था मे जमा पैसे पर सदस्य को ब्याज मिलेगा घर पर रखे पैसे मे वृद्धि नही होगी एवं कम ही होगा। अनावश्यक खर्चो के माध्यम से ।
3. सदस्य द्वारा संस्था मे जमाधन पर वह लोन ले सकता है।
4 .सदस्यो द्वारा जमाधन से दूसरे सदस्यो की आवश्यकता की पूर्ती की जावेगी ।
5. भीड एवं अनावश्यक कार्यवाही से मुक्ती ।
मध्य क्षेत्रीय साख सहकारी संस्था मर्यादित ही क्यो प्रमुख है।
आज का युग वैज्ञानिक का युग है छोटे -छोटे सदस्य जो ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करते है उनके लिये संस्था उपयोगी है संस्था के सदस्यो द्वारा छोटे -छोटे बचत करके कभी भी आकस्मिक खर्चे आने पर बचत की गई राशि का उपयोग किया जा सकता है।भविष्य मे सदस्य लोन लेने एवं अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने मे जमा राशि का उपयोग कर सकता हैै। संस्था अपने सदस्यो को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु ट्रेनिग दिलवाती है। तथा सदस्यो को लोन एवं मार्गदर्शन प्रदान करती हैं अनेको सदस्यो द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापित किया जा चुका है। एवं संस्था के माध्यम से एक दूसरे की मदद हो सकती है ।
मध्य क्षेत्रीय साख के सदस्यो को लाभ
1. संस्था के लाभांश मे अंश के हिसाव से लाभ देय
2. शेयर के हिसाव से ऋण की पात्रता
3. शेयर का 70 प्रतिशत क्रडिट लिमिट
4. जीरो बैलेन्स पर खाता
महिला सदस्यो हेतु विशेष योजना
मध्यम वर्ग की महिलाओ को मात्र 100 रुपये मे सदस्य बनाकर खाता खोलने की सुविधा एवं लेन देन करके बचत करे । भविष्य मे स्वयं का रोजगार स्थापित करने पर संस्था के मध्यम से आर्थिक सहायता एवं मार्गदर्शन।
CAREERS:
If you love to meet new people and believe in maintaining warm and long standing relationship, if you are sincere and ready to accept challenges, believe in hard work..
Read More..
GET IN TOUCH:
Connect with us by checking out our social media profiles:
facebook
twitter
twitter
in